Monday, November 22, 2010

What's your religion?

It was 5:30 AM according to IST. and with the grace of the desktop gadgets I have on my Windows7, I was enjoying the Radio FM 100 Islamabad, the capital of Pakistan. To be noted that where the the difference of IST from GMT was +5:30, Pakistan was having UTC+5:00. Hence it was the time of fajr and I could listen this subsection of salah, the Islamic prayer. A person was reciting the prayer and translation was going on side by side. But then a thought did strike me.

The same must have been started just a little before in here, India. Again, even half an hour earlier in Bangladesh. And after 4 hours, the same will also be sung in the western Arab countries like those of Egypt. And one more idea. Just as the clock must have hit four, the Hindu ritual prayers must have also started. The much strict like those on the banks of Ganges in many holy cities. And It happens daily. Have been happening since centuries and will keep on happening until the religion survives. It was also the evening 4:00 in US at the same time. People must be busy there. After 7 or 8 hours, they will fall asleep when we will be at the extreme of our daily routine. And by the time, I am ready for dinner, the fathers of the cathedral church will wake up. Make the people of their religion wake up. Only those having the night-outs share their late night work with the people working around the globe on the other end.

Monday, November 15, 2010

Ashamed of being Indian?

मैं भारतीय हूँ और मैं सदा से इस बात पर गर्व करता आया हूँ| बचपन से ही मुझे गर्व होता था भारत के गौरवशाली इतिहास पर, इसके भौगोलिक परिप्रेक्ष्य पर, इसकी वर्तमान प्रगति की दर पर और भविष्य के प्रति भारत की जागरूकता पर| पर वक्त के साथ मुझे ये महसूस होता गया कि सिर्फ गर्व करना ही सब कुछ नहीं होता| गौरव को बनाये रखने के लिए सतत परिश्रम की भी आवश्यकता होती है| पर आज भारतीय इस बात को भूल गए हैं| "हमारे पूर्वजों ने ये किया, वो किया" - इस तरह की बातों पर सीना चौड़ा करते हैं| पर अभी हम क्या हैं, ये नहीं देखते| किसी ज़माने में भारतीयों ने भारतीयता का परिचय दिया था| पर आज का हर भारतीय सिर्फ कागजी कार्यवाही के लिए ही भारतीय रह गया है ताकि सरकारी नौकरी मिल सके|

Friday, November 5, 2010

तीन दिन: चार शिकवे

शिकवा 1: बाहर का पता नहीं पर हिन्दुस्तान की बसों में स्त्रियों के लिए सीटें आरक्षित होती हैं और उन पर पुरुष का बैठना तब तक वर्जित होता है जब तक कोई भी औरत खड़ी हो| पुणे में ऐसी सीटों पर "स्त्रियांसाठी" लिखा रहता है| मैं बस में सफर कर रहा था और मैंने देखा कि बस का पूरा का पूरा बाँया हिस्सा "स्त्रियांसाठी" से अंकित था| साथ में एक बोर्ड भी लगा था कि यदि किसी पुरुष ने महिला के होते हुए वहाँ बैठने की जुर्रत की तो उसे सौ रूपये से लेकर तीन सौ रूपये तक का जुर्माना हो सकता है| काफी औरतें खड़ी थीं जबकी बहुत से पुरुष उन सीटों पर बैठे थे| और उन औरतों में से किसी ने भी अपने अधिकार के लिए लड़ने की ज़रूरत नहीं समझी|